top of page

Red wine | Black Grape Wine Recipe | Healthy Homemade Red Wine | Traditional Wine

लेखक की तस्वीर: uma rawatuma rawat

अपडेट करने की तारीख: 10 मार्च 2024








रेड वाइन मुख्य रूप से अंगूर से बनती है और अंगूर कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट से समृद्ध होता है। रेड वाइन ह्रदय रोग , मधुमेह और उच्च रक्तचाप में भी लाभदायक होती है , लेकिन सिर्फ तभी जब इसका इस्तेमाल संतुलित मात्रा में किया जाये |


रेड वाइन के पौष्टिक तत्त्व

मात्रा प्रति 100 ग्राम


  1. पानी 86.49 ग्राम

  2. एनर्जी 85 केसी एल

  3. प्रोटीन 0.07 ग्राम

  4. कार्बोहाइड्रेट 2.61 ग्राम

  5. शुगर 0.62 ग्राम

  6. कैल्शियम 8 मिलीग्राम

  7. आयरन 0.46 मिलीग्राम

  8. मैग्नीशियम 12 मिलीग्राम

  9. फास्फोरस 23 मिलीग्राम

  10. पोटैशियम 127 मिलीग्राम

  11. सोडियम 4 मिलीग्राम

  12. जिंक 0.14 मिलीग्राम

  13. कॉपर 0.011 मिलीग्राम

  14. सेलेनियम 0.2 माइक्रोग्राम

  15. थियामिन 0.005 मिलीग्राम

  16. राइबोफ्लेविन 0.031 मिलीग्राम

  17. नियासिन 0.224 मिलीग्राम

  18. विटामिन बी-6 0.057 मिलीग्राम

  19. फोलेट, टोटल 1 माइक्रोग्राम

  20. फोलेट, फूड 1 माइक्रोग्राम

  21. फोलेट, डीएफई 1 माइक्रोग्राम

  22. कोलीन, टोटल 5.7 मिलीग्राम

  23. कैरोटीन, बीटा 1 माइक्रोग्राम

  24. ल्यूटिन+ जियाजैंथिन 6 माइक्रोग्राम

  25. विटामिन के 0.4 माइक्रोग्राम

  26. अल्कोहल, ऐथल (ethyl) 10.6 ग्राम


रेड वाइन बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

  1. काले अंगूर 1 किलोग्राम

  2. 1 कप गेंहू

  3. 500 ग्राम चीनी

  4. 10 ग्राम यीस्ट

  5. 1.6 लीटर मिनरल वाटर





्व

पानी मात्रा प्रति 100 ग्राम

How to make red wine - वाइन बनाने की विधि -


Step 1-

काले अंगूरों को उनके डंठल से अलग कर के चलते पानी मे अच्छे से धुलें और फिर हवा में अच्छे से फैला कर सुखा लें। गेहूं को अच्छे से धो कर धूप में सुख लें और यीस्ट को एक tbsp शक्कर और 1/2 कप गुनगुने पानी मे घोल कर ढक कर रख दें 15 मिनट के लिए। एक जार को गरम पानी से धो कर अच्छे से सुखा लें या किसी साफ कपड़े से पोंछ लें।


STEP 2 -

सूखे जार में अंगूरों को डालकर किसी लकड़ी के साफ चमचे से कुचलें। उसके बाद उसमे चीनी का आधा हिस्सा मिलाएं, आधा हम बाद में मिलाएंगे। बाकी की सामग्रियां भी मिला कर अच्छे से चला लें।






STEP 3 - Fermentation

जार को उसके ढक्कन से बंद करें और सुनिश्चित कर लें कि आपका जार एयरटाइट हो।




STEP 4 - Do Daily Checks From Day 1 to 21

अब 21 दिनों तक आप उस जार को किसी सूखी और अंधेरी जगह पर रखें, और हर रोज़ जार में मौजूद चीज़ों को किसी सूखे लकड़ी के चम्मच से चलाये।


STEP 5 - Filteration & Further Fermentation


अब एक छन्नी से जार की सारी चीजों को किसी लकड़ी के चम्मच या साफ सूखे हांथों से निचोड़कर उनके जूस से अलग कर दीजिए। अब एक साफ जार लें और बाकी की बची 250 ग्राम शक्कर को जार में डालें और ऊपर से अंगूरों का जूस डालें जो कि हमने छान कर रखा है। अच्छे से मिलाएं और दोबारा जार के ढक्कन को बंद करें और वापिस 21 दिनों के लिए अपनी पुरानी जगह पर रखें। ध्यान रखे कि अब इन 21 दिनों में कोई भी चेक नही करना अर्थात रोज़ रोज़ नही चलाना है।




STEP 6 - After another 21 days


जार को खोलें, और जार के ऊपर का हल्का जूस वाइन ग्लास में परोसें या फिर स्टोर करें किसी कांच की साफ बोतल में |






अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न -

1 - यीस्ट कौन सा लेना चाहिए?

यीस्ट बाजार में कई प्रकार के उपलब्ध हैं वाइन बनाने के लिए एक विशेष प्रकार का वाइन यीस्ट मिलता है। अगर किसी कारण वश नही मिल पाता तब आप ब्रेड बनाने में प्रयोग होने वाला ड्राई यीस्ट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।


2 - वाइन बनाने के दौरान गेहूँ और चीनी का इस्तेमाल क्यों किया गया है?


यीस्ट का उपयोग वाइन किण्वन के लिए किया जाता है और गेहूँ के उपयोग टैनिंग के लिए किया जाता है और गेहूं में स्टार्च होता है यह स्टार्च यीस्ट द्वारा किण्वनीय शर्करा में परिवर्तित हो जाता है।


रेड वाइन की रेसिपी बनकर तैयार है अगर रेसिपी पसंद आती है तो लाइक, शेयर और अपना फीडबैक जरुर करे |

आप इस रेसिपी का विडियो हमारे youtube चैनल Foodzlife पर देख सकते है .







DISCLAIMER 👉 The information provided on this post is for general purposes only and should not be considered as professional advice. We are trying to provide a perfect, valid, specific, detailed information. we are not a licensed professional so make sure with your professional consultant in case you need. All the content published in our website is our own creativity.






हाल ही के पोस्ट्स

सभी देखें

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating

Useful Links

Youtube

Follow us

  • Facebook
  • Pinterest
  • Instagram
  • Youtube

All content of this blog is copyrighted. It is prohibited to use this content in any book, newspaper, journal, software or distrubuted by any other means, without express written permission.

© 2023 by foodzlife.com

© कॉपीराइट
bottom of page