top of page

हलवाई की सीक्रेट रेसिपी काजू कतली | Kaju katli| Kaju Burfi

  • लेखक की तस्वीर: uma rawat
    uma rawat
  • 29 अक्तू॰ 2021
  • 2 मिनट पठन

अपडेट करने की तारीख: 11 अग॰ 2024

Kaju katli काजू कतली जिसे काजू बर्फी के नाम से भी जाना जाता है , एक भारतीय मिठाई है , बर्फी अक्सर दूध और चीनी को गाढ़ा करके बनायीं जाती है लेकिन हमेशा नहीं . काजू कतली को मिठाई की रानी भी कहा जाता है , ये जितनी सुंदर दिखती है खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती है . मार्केट में ये काफी महंगे दामों में मिलती है लेकिन आप इसे घर पर बहुत ही आसानी से बना सकते है और वो भी बहुत ही सस्ते में .



Kaju Katli Recipe
Kaju Katli Recipe



Kaju katli काजू कतली बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

  • 250 ग्राम काजू टुकड़ा

  • 150 ग्राम चीनी

  • 1/4 कप मिल्क पाउडर

  • पानी

  • 1/4 चम्मच देशी घी

  • सिल्वर वर्क (सजाने के लिए)



Kaju katli काजू कतली बनाने की विधि :-

स्टेप 1

हलवाई स्टाइल काजू कतली बनाने के लिए 250 ग्राम काजू के टुकड़े लेने है , काजू के टुकड़े सस्ते मिलते है , आप इन्हें ऑनलाइन भी ले सकते है .




Kaju ke tukde Lenge
Kaju Tukda



स्टेप 2

एक मिक्सर ग्राइंडर जार में काजू को बारीक पीस लेंगे .



काजू को बारीक पीस लेंगे
Grind Kaju

स्टेप 3

इसके बाद इस पाउडर को छान लेंगे और अगर कोई टुकड़े बचे होंगे तो उन्हें दुबारा पीस लेंगे .



पाउडर को छान लेंगे
पाउडर को छान लेंगे



चार बड़े चम्मच मिल्क पाउडर मिला लेंगे , मिल्क पाउडर जरुरी नहीं है अगर आप नहीं चाहते है तो न मिलाये .

चाशनी बनाने के लिए :-

स्टेप 4

चाशनी बनाने के लिए एक पैन ले लेंगे उसमे 150 ग्राम चीनी डालेंगे .

जितनी चीनी ली है उसका आधा पानी ले लेंगे यानीकि एक चौथाई कप पानी ले लेंगे .


गैस की आंच को धीमा रखेगे और एक तार की चाशनी बना लेंगे .bubbels आने पर चाशनी बनकर तैयार हो जाती है आप ऊँगली की मदद से भी चेक कर सकते है , अगर चाशनी चिपचिपी है तो यह एक तार की चाशनी है .

गैस की आंच बंद कर देंगे , थोडा सा ठंडा होने देंगे और काजू पाउडर मिला लेंगे . अच्छे से मिक्स कर लेंगे .



मिक्सचर परफेक्ट तैयार हुआ है या नहीं ये चेक करने के लिए मिक्सचर का थोडा सा पार्ट ले और उसका पीड़ा बनाकर देखे अगर बन जाता है तो मिक्सचर तैयार है .



स्टेप 5

अगर आप चाहते है कि आपकी काजू कतली बिल्कुल मार्केट जैसी बने तो आप एक polysheet ले और मिक्सचर को स्मूथ होने तक मसल ले .



Mixture Smooth Kare
Mixture Smooth Kare

स्टेप 6

हाँथ में हल्का सा घी लगा लेंगे और इसे pede का shape देंगे . किसी polysheet या बटर पेपर पर रोटी की तरह बेल लेंगे .आप अपनी पसंद के अनुसार इसे पतला या मोटा बेल सकते है .



Bel Le
Bel Le

स्टेप 7

किसी चाकू , ब्लेड या स्केल की मदद से square shape दे देंगे .



square shape दे देंगे
square shape दे देंगे

स्टेप 8

थोडा सा घी लगा लेंगे फिर उसके उपर चाँदी का वर्क लगायेंगे .


चाँदी का वर्क लगाने के बाद 30 मिनट तक यु ही छोड़ देंगे . फिर कतली काटने के लिए चाकू या स्केल की मदद लेंगे . आप इसे अपने मनपसंद आकार में काट सकते है .


काजू कतली बनकर तैयार है आप इसे किसी त्यौहार में या जब भी मन करे आसानी से घर में बना सकते है .




मुझे उम्मीद है ये रेसिपी आपको जरुर पसंद आएगी . कृपया लाइक, शेयर और कमेंट जरुर करे .



आप इस रेसिपी का वीडियो हमारे youtube चैनल foodzlife पर देख सकते है .







1 Kommentar

Mit 0 von 5 Sternen bewertet.
Noch keine Ratings

Rating hinzufügen
Gast
11. Aug. 2024
Mit 5 von 5 Sternen bewertet.

My favourite

Gefällt mir

Useful Links

Youtube

Follow us

  • Facebook
  • Pinterest
  • Instagram
  • Youtube

All content of this blog is copyrighted. It is prohibited to use this content in any book, newspaper, journal, software or distrubuted by any other means, without express written permission.

© 2023 by foodzlife.com

© कॉपीराइट
bottom of page