top of page

हरी मिर्च का अचार एक नई विधि से मिर्च का तीखापन भी कम करे और स्वाद होगा डबल 😋 | Green Chilli Pickle

  • लेखक की तस्वीर: uma rawat
    uma rawat
  • 30 अग॰ 2023
  • 3 मिनट पठन

अपडेट करने की तारीख: 3 जुल॰ 2024



hari mirch ka achar
hari mirch ka achar




Green Chilli Pickle : लगभग सभी भारतीय व्यंजन में मिर्च का अपना अलग महत्वपूर्ण स्थान है , मिर्च 2 प्रकार की होती है हरी मिर्च और लाल मिर्च । हरी मिर्च खाने के फायदे भी बहुत है - हरी मिर्च में विटामिन सी होता है जो त्वचा में कोलेजन संश्लेषण को बढ़ाने में मदद करता है। यह चमकदार, स्वस्थ त्वचा के लिए महत्वपूर्ण है। इसके अलावा, इसमें विटामिन ए भी मौजूद होता है जो उम्र बढ़ने वाली त्वचा के संकेतों को दूर करने में मदद करता है साथ ही, इसमें फाइटोन्यूट्रिएंट्स होते है जिनके एंटी-माइक्रोबियल गुण मुंहासों और काले धब्बों को कम करते हैं। हरी मिर्च दिल को स्वस्थ रखने में भी फायदेमंद होती है । अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो आपको अपने रोजाना के खाने में हरी मिर्च को जरूर शामिल करना चाहिए।

Green Chilli Pickle : हरी मिर्च का अचार भारत में एक बहुत प्रसिद्ध रेसिपी है, हम भारत के लोग हर समय लंच, डिनर या ब्रेकफास्ट में अचार खाना पसंद करते हैं, हरी मिर्च का अचार आप घर पर बहुत कम समय में बहुत ही आसानी से बना सकते है।





आवश्यक सामग्री - Ingredients for Green Chilli Pickle

  • हरी मिर्च (ग्रीन चिल्ली) - 500 Gram

  • सौंफ - ½ cup

  • सरंसो (Mustard seeds)- ½ cup

  • सरसो का तेल (Mustard oil) - 1 cup

  • 3 बड़े नींबू का रस (large lemon juice)

  • 3 बड़े चम्मच नमक ( tbsp salt)

  • 1 tbsp black salt (काला नमक )

  • 1 tsp kalonji (कलोंजी )

  • 1 tbsp methi dana (मेथी दाना )

  • ½ tsp heeng (हींग )

  • 2 tbsp dry mango powder (अमचूर पाउडर )

  • 2.5 tbsp kashmiri lal mirh (काश्मीरी लालमिर्च )

  • 1 tsp haldi powder (हल्दी पाउडर )



हरी मिर्च का अचार बनाने की विधि -Green Chilli Pickle :


1. हरी मिर्च का अचार बनाने के लिए सबसे पहले हम मिर्च को पानी से धोकर साफ़ कर लेंगे और मिर्च को सुखाकर मिर्च के डंठल हटा देंगे | हरी मिर्च का अचार ज्यादा तीखा न बने इसके लिए हमने २ तरह की मिर्च ली है एक तीखी और दूसरी कम तीखी | मिर्च की पहचान करना आसान है जिस मिर्च में बीज कम होते है वो कम तीखी होती है और जिस मिर्च में बीज ज्यादा होते है वो ज्यादा तीखी होती है इसका चयन आप अपने स्वाद के अनुसार कर सकते है |


500 gram hari mirch lenge
500 gram hari mirch lenge



2. मिर्च को अपने मनपसंद आकार में काट ले , आप इसे लम्बाई में काटकर २ टुकड़े कर या छोटे - छोटे गोल टुकड़े कर सकते है |


Mirch ko cut kare
Mirch ko cut kare

3. मिर्च को काटकर बाउल में शिफ्ट कर ले ३ बड़े चम्मच नमक , ३ बड़े नीम्बू का रस , १ छोटा चम्मच कलोंजी और १ बड़ा चम्मच मेथीदाना मिलाकर कम से कम १ घंटे के लिए मेरिनेट करेंगे |


Mirch ko marrinate kare
Mirch ko marrinate kare

4. मसालों में नमी होती है जो अचार को ख़राब कर सकती है इसके लिए हम सौंफ और सरसो को हल्का भून लेंगे |


Masale add kare
Masale add kare



5. सभी मसालों को दरदरा पीस ले , बारीक नहीं पीसना है |

6. मेरिनेट किये हुए मिर्च में सभी मसाले अच्छे से मिला दे |


Masale mila de
Masale mila de

7. सरसो का तेल गरम करके ठंडा कर ले और उसे अचार में मिला दे |


Pickle is ready
Pickle is ready

हरी मिर्च का अचार बनकर तैयार है , लम्बे समय तक इस्तेमाल के लिए आप इसे किसी साफ और सूखे जार में भरकर रख ले |


Pickle store kare
Pickle store kare

अगर मेरी विधि से आप अचार बनाएंगे तो ये खाने में तो स्वादिष्ट होगा ही लम्बे समय तक ख़राब भी नहीं होगा | ये अचार दाल - चावल , रोटी,पूरी , पराठा के साथ बहुत ही स्वादिष्ट लगता है |



आप इस रेसिपी का वीडियो हमारे youtube चैनल foodzlife पर देख सकते है -








हरी मिर्च का अचार बनाने में ध्यान देने योग्य बाते -

  1. अचार बनाने के लिए अच्छी किस्म की हरी मिर्च का चयन करे , जो मिर्च गहरे रंग है और बीज ज्यादा होते है वो ज्यादा तीखी होती है और जिस मिर्च का रंग कम है और बीज कम होते है वो कम तीखी होती है |

  2. हरी मिर्च को धोने के बाद अच्छी तरह सुखाएं , मिर्च में पानी नहीं होना चाहिए नहीं तो अचार ख़राब हो जायेगा |

  3. मिर्च को काटते समय , धोते समय या अचार बनाते समय हांथो में ग्लब्स जरूर पहने नहीं तो हांथो में जलन हो सकती है , अगर मिर्च की वजह से जलन हो रही है तो तो तुरंत देसी घी लगा ले , जलन कम हो जाएगी |

  4. अगर संभव हो तो अचार डालने के बाद २ से ३ दिन की धुप जरूर दिखाए | अचार को रोजाना दिन में २ बार सूखे और साफ़ चम्मच से चलाकर मिलते रहे |

  5. अगर आप अचार को अधिक समय तक रखना चाहते है तो अचार को तेल में डुबाकर रखे इससे अचार सालों तक ख़राब नहीं होगा।





Comentários

Avaliado com 0 de 5 estrelas.
Ainda sem avaliações

Adicione uma avaliação

Useful Links

Youtube

Follow us

  • Facebook
  • Pinterest
  • Instagram
  • Youtube

All content of this blog is copyrighted. It is prohibited to use this content in any book, newspaper, journal, software or distrubuted by any other means, without express written permission.

© 2023 by foodzlife.com

© कॉपीराइट
bottom of page